शशी शंकर तिवारी ,देवी सिंह आलोक कुमार ने घायल गाय को भेजवाया अस्पताल।

0

रागा न्यूज जोन चंडीगढ़। करमजीत परवाना :-गऊ ग्रास सेवा टीम गऊओं की सेवा करके कर रही हैं अति सराहनीय कार्य

रामदरबार फेस 2 मंडी ग्राउंड चंडीगढ़ मे गऊ माता का पेर बुरी तरह सड़ गया था। जो घायल अवस्था मे काफ़ी दिनों से घूम रही थी , जिसके ऊपर समाज सेवी आलोक कुमार का नज़र पड़ी जिन्होंने मेरे को फोन किया। जो मौके पर जाकर देखा की गऊ की हालात बड़ी दयनीय थी। जिसको गऊ ग्रास सेवा ट्राईसिटी चंडीगढ़ डॉक्टर तारा चंद को फोन किया गया। जो एंबुलेंस लेकर अपने दल बल के साथ मंडी ग्राउंड पहुँचे। जो मौके पर गऊ भक्त शशी शंकर तिवारी ,देवी सिंह ,आलोक कुमार ,पिंटू शर्मा ,तिलक ,मुकेश सिंह ,अशोक भूमिया ,नीतिन मिश्रा इत्यादि ने गऊ को पकड़कर एंबुलेंस मे डलवाया जो डॉक्टर तारा चंद व उनके सहयोगी प्रवीण शर्मा एवम गऊ ग्रास सेवा मोहाली की टीम ने गऊ को उपचार के लिये अपने साथ अस्पताल लें गए। आगे शशी शंकर तिवारी ,देवी सिंह ने कहा की गऊ ग्रास सेवा ट्राईसिटी चंडीगढ़ पशुओं की सेवा करके अति सराहनीय कार्य कर रहे हैं ,जो काबिले तारीफें हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर