शराब’ से बचेंगी ‘गाय’…हिमाचल में हर बोतल की सेल पर लगेगा Cow Tax
हिमाचल – ‘शराब’ से बचेंगी ‘गाय’…हिमाचल में हर बोतल की सेल पर लगेगा Cow Tax – Vivek choudhary
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया. इस बजट में अनोखे ‘Cow Tax’ का प्रावधान किया गया है, जो शराब की हर बोतल की बिक्री पर 10 रुपये के हिसाब से लगेगा. असल में इसे शराब की बिक्री पर एक उपकर (Cess) की तरह वसूल किया जाएगा.
राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि इससे राज्य सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी ‘गाय उपकर’ वसूल किया जाता है. इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है.