शराब की दुकान में घुसकर मालिक की बेरहमी से पिटाई , VIDEO वायरल

महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब की दुकान के मालिक की बेरहमी से पिटाई की गई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 6-7 युवक डंडों के साथ दुकान में घुसते हैं और दुकान मालिक की बेरहमी से पिटाई करते हैं। इस दुकान का 5 मई को उद्घाटन होना था लेकिन 4 मई को ही हमलावरों ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक को पीट दिया और कहा कि उसने बिना पूछे दुकान कैसे खोल दी?
क्या है पूरा मामला?
मामला अहमदनगर के पाथर्डी तहसील का है, जहां बियर शॉप पर 6-7 लोग आते हैं और दुकान में मौजूद लोगों की पिटाई करने लगते हैं। पाथर्डी तहसील में यूनिक नाम से बियर शॉप है। यहीं पर बियर शॉप के ऑनर पर युवकों ने हमला किया।
घटना 4 मई की है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। यूनिक बियर शॉप के मालिक का नाम तौफिक शेख है और उन्हीं पर ये हमला हुआ। इस मामले में जो FIR दर्ज करवाई गई है, उसमें कहा गया है कि दुकान मालिक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने हमलावरों से पूछे बिना दुकान खोली।
इस मामले में पुलिस ने 10 युवकों पर सेक्शन 307 के तहत FIR दर्ज की है और 2 लोगों को अरेस्ट किया है। हमले में घायल शख्स को अहमदनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अहमदनगर मे युवक कीं बेरहमी से कीं पिटाई ; वीडियो वायरल । शराब की दुकान के उद्घाटन के पहले पिट दिया, बिना पूछे दुकान खोलने पर पिटाई । 10 युवकों पर सेक्शन 307 के तहेत FIR दर्ज किया है जिसमे 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है । #वायरल #viralvideo pic.twitter.com/aIr6RvFUaT
— Namrata Dubey (@namrata_forNews) May 10, 2023