शराब की दुकान में घुसकर मालिक की बेरहमी से पिटाई , VIDEO वायरल

0

महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब की दुकान के मालिक की बेरहमी से पिटाई की गई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 6-7 युवक डंडों के साथ दुकान में घुसते हैं और दुकान मालिक की बेरहमी से पिटाई करते हैं। इस दुकान का 5 मई को उद्घाटन होना था लेकिन 4 मई को ही हमलावरों ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक को पीट दिया और कहा कि उसने बिना पूछे दुकान कैसे खोल दी?

 

 

 

क्या है पूरा मामला?

मामला अहमदनगर के पाथर्डी तहसील का है, जहां बियर शॉप पर 6-7 लोग आते हैं और दुकान में मौजूद लोगों की पिटाई करने लगते हैं। पाथर्डी तहसील में यूनिक नाम से बियर शॉप है। यहीं पर बियर शॉप के ऑनर पर युवकों ने हमला किया।

घटना 4 मई की है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। यूनिक बियर शॉप के मालिक का नाम तौफिक शेख है और उन्हीं पर ये हमला हुआ। इस मामले में जो FIR दर्ज करवाई गई है, उसमें कहा गया है कि दुकान मालिक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने हमलावरों से पूछे बिना दुकान खोली।

इस मामले में पुलिस ने 10 युवकों पर सेक्शन 307 के तहत FIR दर्ज की है और 2 लोगों को अरेस्ट किया है। हमले में घायल शख्स को अहमदनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *