शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा

चंडीगढ़, 18 मई, 2023
मानव कर विभाग की टीम ने शराब कारोबारी व फरीदकोट के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी आज सुबह शुरू हुई और उनके घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि दीप मल्होत्रा के बेटे को कुछ समय पहले दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।
दीप मल्होत्रा का परिवार कई सालों से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। बादल परिवार से उनकी निकटता के कारण, उन्हें 2012 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर फरीदकोट सीट से मैदान में उतारा गया, जिसमें वे विजयी हुए। इस से बाद में अकाली दल से उनके रिश्ते खराब हो गए। इन दिनों वह न तो शिरोमणि अकाली दल में सक्रिय हैं और न ही किसी अन्य पार्टी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, लेकिन उनके गुट के दिल्ली में ज्यादातर शराब के ठेके होने के कारण वह वहां की आम आदमी पार्टी सरकार के करीबी माने जा रहे हैं.