शख्स पर कुत्ते ने अचानक किया हमला, बचाने आई महिला को भी नहीं बख्शा, देखें खौफनाक वीडियो

0

अगर आप लोगों से पूछें कि सबसे वफादार जानवर कौन सा है, तो जवाब में वे कुत्ते का नाम लेंगे। लोगों को कुत्तों की वफादारी बहुत पसंद है. इसी के चलते कुछ लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं तो कुछ लोग सड़क के कुत्तों को पालतू मानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कुत्ता एक वफादार जानवर है लेकिन वफादार होने के साथ-साथ यह काफी खतरनाक भी होता है।

पिछले कुछ दिनों में आपने इसके कई उदाहरण देखे होंगे, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि कुत्ता कितना वफादार हो सकता है, बल्कि इंसानों के लिए कितना खतरनाक भी हो सकता है.

 

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक सड़क का है. इसमें आप सफेद टी-शर्ट पहने एक शख्स को दुकान से बाहर निकलते देखेंगे। जैसे ही शख्स कुत्ते के पास आता है कुत्ता उसके पैर को अपने दांतों से पकड़ लेता है. कुत्ते की पकड़ इतनी मजबूत है कि लाख कोशिशों के बाद भी शख्स अपना पैर छुड़ा नहीं पा रहा है. तभी एक महिला उसे बचाने आती है. इसके बाद अन्य लोग उसे बचाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. काफी मशक्कत के बाद लोग शख्स के पैर को कुत्ते की पकड़ से छुड़ा पाते हैं. लेकिन कुछ देर बाद कुत्ते ने शख्स को बचाने वाली महिला का हाथ काट लिया.

 

Video link

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1761976129282593248?t=cnYBPSee-Xu8uJ8McmvOag&s=19

 

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर