व्यापारी एकता मंच ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व
चंडीगढ़ व्यापारी एकता मंच ने सेक्टर 45 सी केशो राम कंपलेक्स गली नंबर 6 में में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनायाइस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर कनवर राणा बुडैल चौकी के इंचार्ज सुदेश कुमार उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के प्रधान कैलाश जैन नरेश जैन मुख्य तौर पर मौजूद थेइस मौके पर मंच के प्रधान सुशील जैन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गोयल जनरल सेक्टरी राकेश अग्रवाल मुख्य सलाहकार अशोक कपिला अभय जैन विशाल गोयल सौरभ बिंदल अमित अग्रवाल राजीव जैन राजेश शर्मा राजेंद्र जैन अमित जिंदल यशपाल गोयल चंदरगर्ग रजनीश शर्मा मोहित गुप्ता सरदार सुरेंद्र सिंह सुभाष गुप्ता राकेश गर्ग रामनिवास बंसल बिट्टू सरदार के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इस मौके पर पहुंचे स्थानीय काउंसलर एवं पूर्व डिप्टी मेयर कनवर राणा को व्यापारियों को आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया कनवर राणा ने कहा कि व्यापारियों को आ रही सभी समस्याओं के निदान के लिए वह पूर्ण प्रयास करेंगे आए हुए अतिथियों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया गयाउद्योग व्यापार मंडल के प्रधान कैलाश जैन ने इस मौके पर कहा कि व्यापारियों की किसी भी समस्या के समाधान हेतु उद्योग व्यापार मंडल हमेशा आपके साथ हैं और उन्होंने इस मौके पर व्यापारी एकता मंच के प्रधान सुशील जैन को उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ का सचिव नियुक्त किया