व्यापारी एकता मंच का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर से मिला
पार्किंग एवं सार्वजनिक शौचालय की की मांगचंडीगढ़ व्यापारी एकता मंच सेक्टर 45 का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर मैडम से मिला और व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया इस प्रतिनिधिमंडल में मंच के प्रधान सुशील जैन कैसियर अभय जैन सचिव विशाल गोयल कार्यालय सचिव अमित अग्रवाल ने मिलकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत करायाकमिश्नर मैडम को बताया कि पार्किंग न होने के कारण किस तरह से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के साथ-साथ यहां पर खरीदारी करने के लिए आए हुए ग्राहकों को शौचालय न होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैसुशील जैन ने मैडम को बताया की केशो राम कंपलेक्स मार्केट में किस तरह से तारों का जंजाल फैला हुआ है उस पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कई बार फोन द्वारा सूचित भी किया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रशासन ने इस और जल्द ध्यान न दिया तो कोई भी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती हैकेशो राम कंपलेक्स की गली नंबर 7 के सामने बने फुटपाथ से गली में जाने का रास्ता दिया जाए इसके लिए भी ये एक ज्ञापन दिया गयाकमिश्नर मैडम ने व्यापारियों को आ रही सभी दिक्कतों की जानकारी ध्यान पूर्वक सुने और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का हल निकाला जाएगा