वैष्णो देवी से लौटते वक्त हुआ हादसा, महाराष्ट्र के 4 लोगों की मौत
पंजाब के जालंधर जिले के मकसूदां थानांतर्गत रायपुर रसूलपुर गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 11 महीने की बच्ची भी शामिल है. हादसे के शिकार लोग मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे।
हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ. जब रायपुर आसलपुर के पास हाईवे पर एक इनोवा कार रामलाल की कार से टकरा गई. कार सवार परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया. मकसूदा थाने की पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे में 4 की मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र निवासी गनु रामलाल (59), उनका बेटा लोकेश कुमार (33), बहू अनीशा (27) और पोती 11 वर्षीय निहारिका और दो अन्य रिश्तेदार आए हैं। 10 (ग्रैंड) कार तीन दिन पहले माता वैष्णो देवी के दरबार में गई थी।
सुबह सभी को वापस जालंधर लौटना था। राम लाल की कार जालंधर जम्मू हाईवे पर थी और पठानकोट से जालंधर की ओर आ रही थी। जब वे रायपुर रसूलपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
नियंत्रण से बाहर कार
घटना के वक्त कार लोकेश चला रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. वहीं, घटना स्थल पर इनोवा गाड़ी गड्ढे में जा गिरी, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. पीड़ितों का इलाज कराने के बजाय आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर भाग निकला।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार माता वैष्णो के दरबार में माथा टेकने आया था. जिसके बाद उन्हें अपने घर लौटना पड़ा. मृतक राम लाल महाराष्ट्र के एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त थे। जबकि लोकेश एक निजी कंपनी में काम करता था।
लड़की की मौत
मामले की जांच कर रहे मकसूदा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस हादसे की सूचना सुबह करीब 5:50 बजे मिली. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और सभी को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाले लोग एक ही परिवार के हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी को नामजद नहीं किया है.