वीडियो कॉल अटेंड करते ही BJP सांसद के फोन पर चलने लगी अश्लील क्लिप , जानें- क्या है मामला
हरियाणा में बीजेपी से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो कॉल आने का मामला सामने आया है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई जैसी ही सांसद ने कॉल अटेंड की तो एक अश्लील वीडियो चलती दिखाई दी. बीजेपी सांसद ने तुरन्त कॉल को कट किया. इसके बाद बीजेपी सांसद के पीए ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने को दी.
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह गुरुवार को भिवानी में महम रोड स्थित अपने आवास में थे. इस दौरान दोपहर के करीब उनके मोबाइल नंबर पर एक वीडियो कॉल आई. तो सांसद ने वीडियो कॉल को जैसे ही अटेंड किया तो मोबाइल की स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चलने लगी. तभी सांसद ने तुरंत कॉल कट कर दी. इसके बारे में अपनी पीए को सूचना दी और पुलिस को शिकायत देकर जिस नंबर से ये अश्लील वीडियो कॉल आया था उसके नंबर का पता लगाने और उसपर कानूनी कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि इस तरह की वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल किए जाने और धोखाधड़ी किए जाने के कई मामले पहले भी कई लोगों के साथ हो चुके है. वहीं बीजेपी सांसद के पीए ने लिखित शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर वीडियो कॉल किस मकसद से और क्यों की गई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उस अज्ञात नंबर की भी जांच कर रही है. ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पुलिस की तरफ से आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है ताकि उनपर सख्त कार्रवाई की जा सके.