विश्व कला दिवस तथा हिमाचल दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा ट्रिब्यून कालोनी बलटाना के कम्युनिटी हॉल में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड

विश्व कला दिवस तथा हिमाचल दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा ट्रिब्यून कालोनी बलटाना के कम्युनिटी हॉल में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया. समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप में मुख्यातिथि इंडियन पोल्लुशन कंट्रोल एसोसिएशन की जनरल मैनेजर डॉक्टर रीना चड्ढा ने आगन्तुकों को प्लास्टिक प्रदूषण को देश के लिये खतरनाक बताते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों को प्रयोग के बाद निदान एवं रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. उन्होंने बताया कि उनकी एसोसिएशन समूचे ट्राईसिटी में एक विशेष अभियान चलाकर आम लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के सम्बन्ध में जागरूक करेगी. कैंप के दौरान 144 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 31आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 78 आभा कार्ड, 8 ई – श्रम कार्ड तथा 27 वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, भावना चौधरी, धर्मवीर जोशी, डॉक्टर रीना चड्ढा, नेहा, अलका सैनी, अंजलि, शहनाज शशि बाला, हरबंस कौर, चरणजीत कौर, रचना, डॉक्टर सिम्मी लाम्बा, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा