विश्वास फाउंडेशन ने डोनेट किए डेड बॉडी रखने वाले फ्रिज

रागा न्यूज़ चंडीगढ़ -मनीमाजरा ।
विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विराट विश्वास दिवस के उपलक्ष्य पर डेड बॉडी को रखने वाले दो फ्रिज मनीमाजरा के शमशान घाट में डोनेट किए। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मनीमाजरा के शमशान घाट से पता चला था कि डेड बॉडी को रखने वाले फ्रिज कम हैं। इसी को देखते हुए फ्रिज डोनेट किए गए। फ्रिज शमशान घाट में पंडित मदन को हैन्डोवर किए गए।
इस मौके पर शिवा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र कुमार बंसल व विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजुला गुलाटी, मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, श्यामसुंदर साहनी मौजूद रहे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now