विनेश फोगाट की इस दिन होगी घर वापसी, बजरंग पुनिया ने बताई तारीख
पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है और ज्यादातर भारतीय एथलीट स्वदेश लौट चुके हैं लेकिन अब तक भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट भारत नहीं आईं हैं। विनेश को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए CAS यानी (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में अपील दायर की थी जिस पर अब 16 अगस्त को फैसला आना है। इस फैसले के एक दिन बाद भारतीय महिला रेसलर भारत पहुंचेगी। भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने विनेश की भारत लौटने की तारीख की पुष्टि की है। बजरंग ने एक्स पर लिखा, “विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी।” बजरंग ने विनेश के घर लौटने की जो तारीख शेयर की हैं, उसमें महिला रेसलर के दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव पहुंचने तक के पूरे रूट की जानकारी दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि विनेश का घर लौटने पर जोरदार स्वागत होने की उम्मीद है।
विनेश फोगाट ने अभी भी सिल्वर मेडल की उम्मीद लगा रखी है जिस पर CAS को फैसला करना है। 7 अगस्त को फाइनल मैच से पहले जब विनेश फोगाट का वजन तौला गया था तो उनका वजन 50 किलोग्राम के तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला था जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। इस तरह फोगाट का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और सिल्वर मेडल के लिए CAS में अपील दायर की जिस पर अब 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे फैसला आना है।