विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा को 4 करोड़ रुपये, ओलंपियन खिलाड़ियों पर बरसाया जमकर पैसा
हरियाणा सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों के खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर कर दी है. पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले होनहार खिलाड़ियों पर हरियाणा सरकार ने जमकर पैसा बरसाया है. सबसे ज्यादा सम्मान राशि शूटिंग में पदक विजेता खिलाड़ी मनु भाकर को दी गई है. वहीं विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा को 4-4 करोड़ रुपयों की सम्मान राशि दी गई है.
रोहतक. हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के अलंपिक पदक विजेताओं और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. हरियाणा सरकार ने कुल 25 खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पैसे शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली खिलाड़ी मनु भाकर को दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने मनु भाकर के खाते में 5 करोड़ रुपयों की राशि भेजी गई है. वहीं पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के खाते में 4 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
वहीं कुश्ती के फाइनल मुकाबले में डिस्क्वालिफाई होने वाली खिलाड़ी विनेश फोगाट के खाते में भी 4 करोड़ रुपयों की राशी ट्रांसफर की गई है. शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह को 2.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं. हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन, सुमित कुमार और संजय सिंह को भी 2.50 करोड रुपए प्रति खिलाड़ी सम्मान राशि दी गई है. इसके साथ ही सरकार ने हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन, सुमित कुमार और संजय सिंह को भी 2.50 करोड रुपए प्रति खिलाड़ी सम्मान राशि दी है. इसके साथ ही 17 प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी 15-15 लाख रुपए सम्मान राशि दी गई. इन खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था.