विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को ED ने हिरासत में लिया
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब में ‘आप’ के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को हिरासत में लिया गया है। जसवंत सिंह गज्जन माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं। बैंक के पुराने केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें हिरासत में लिया है। पूछताछ एवं आगामी कार्रवाई के लिए गज्जन माजरा को ईडी की टीम जालंधर लेकर रवाना हुई है। मलेरकोटला के पास से गज्जन माजरा को हिरासत में लिया गया। विधायक पर करीब 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। ईडी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है।
बता दें कि 7 मई 2022 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक से अपनी दस्तक दी थी। सीबीआई द्वारा तब काफी देर तक छापेमारी जारी रही। बताया गया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने जसवंत सिंह के ठिकानों से 94 साइन किए ब्लैंक चेक, कई आधार कार्ड समेत अहम कागजात बरामद किए थे।
जसवंत सिंह पर करीब 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संबंधित बैंक ने आप विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीबीआई ने छापेमारी जैसी बड़ी कार्रवाई की थी।