विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार, वित्त मंत्री देंगे विपक्षी दलों के सवालों का जवाब
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. इस बीच मंगलवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए बजट पर बहस होगी. इस सत्र के पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. हालांकि इस बार सीएम भगवंत मान और अन्य मंत्री भी आक्रामक मूड में हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वह बजट से जुड़े विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे.
आज के सत्र की शुरुआत सवाल-जवाब से होगी. इसके बाद ध्यान प्रस्ताव प्रक्रिया होगी। तब तलवाड़ा और बलाचौर के बीच बहने वाली नवनिर्मित कांधी नहर के किनारों को तोड़ने का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके बाद अकाउंटिंग कमेटी की रिपोर्ट आएगी. फिर वर्ष 2015-16 की कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी.
इसके अलावा इस दौरान विभिन्न विभागों की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. इनमें पंचायत विभाग, पंजाब राज्य वन विभाग, राज्य सूचना आयोग, ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण और पंजाब एग्रो की वार्षिक रिपोर्ट शामिल हैं।
बजट सत्र अब तक…
सत्र की शुरुआत 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से हुई. हालांकि, कांग्रेस के विरोध के बाद वह अपना संबोधन भी नहीं पढ़ सके। उसी दिन दोपहर में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. फिर 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हुई. हालांकि इस दौरान भी सदन में हंगामा होता रहा, लेकिन सत्र पूरे दिन चलता रहा. 5 मार्च को बजट सत्र पेश किया. 7 मार्च एक अनौपचारिक दिन होगा। इस दिन आएंगे प्राइवेट बिल.
