वाहन चालक सुरक्षित रहे, डीसीपी पंचकूला नें हेल्मेट बांटकर दिया सन्देश

0

पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक , चालकों को मुफ्त हेलमेट बांटकर दिया सन्देश

पंचकूला ( अजीत झा ) : एक तरफ जहाँ पुलिस सड़कों पर चालान करती नजर आती है तो वही आज पंचकूला पुलिस ने सेक्टर 11/15 चौंक पर बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान ना काट कर उन्हें हेलमेट बांटे l पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक सडक सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है | इस अभियान के तहत अलग – अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को उनकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनोखी पहल करते हुए डीसीपी पंचकूला नें सेक्टर 11/15 के चौंक पर बिना हेलमेट पहने मिले बाइक चालकों का चालान ना करके बल्कि उनको | निशुल्क हेलमेट भी वितरित करके सन्देश दिया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक को गंभीर चोट से बचाव करता है ऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए और पिछली सवारी को भी हेल्मेट का प्रयोग करके ही घर से निकलें । इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि यातायात में सडक हादसों में ज्यादातर मौत सिर पर चोट लगनें के कारण होती है जो हेल्मेट ना पहननें की वजह से वाहन चालक की एक छोटी सी गल्ती के कारण वह अपनी जिन्दगी को समाप्त कर देता है इसके साथ – साथ वह दुखो का पहाड़ अपनें पीछे अपनें परिवार के लिए छोड जाता है इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करें, और अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है क्योकि सडको पर हादसों हमारी कमी के कारण ही होते है हमारे द्वारा किसी ना किसी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर सडक हादसो का शिकार होते है । जिस कारण सडक हादसो में मौते हो जाती है क्योकि वाहन चालक लापरवाह होकर गाडी या मोटरसाईकिल चलाते है और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह होते है इसलिए एक गलती से आपकी जिन्दगी खतरे में पड जाती है इसलिए ट्रैफिक नियमों को एक जिम्मेवारी समझकर निभाएं

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *