वार्ड नंबर 34 की पार्को में गाबी ने टो वॉल व वाकिंग ट्रेक बनने के कार्य आरम्भ करवाया

0

रागा न्यूज़, चंडीगढ़, 31 मार्च ।

वार्ड 34 सेक्टर 45 व 46 के पार्को में नए टो वॉल व वाकिंग ट्रेक बनने के कार्य का शुभ आरम्भ किया गया। इस मौके पर एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और नगर निगम के एसडीओ मीर्णाल डोगरा की उपस्थिति में क्षेत्र के सीनियर सिटीज़न्स की और से सेक्टर 46 डी के मकान नंबर 4498 के सामने के पार्क से इस कार्य का शुभारम्भ पूरे विधि विधान से करवाया गया। एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि 20 लाख की लागत से सेक्टर 45 ए, बी और 46 सी, डी के 7 नए पार्को में नईं टो वाल व कंक्रीट के ट्रेक बनाये जाएँगे । उन्होंने कहाँ की कंकरीट के ट्रेक ज़्यादा मज़बूत व स्थीर होते है , लंबे समय तक चलते है और इनका रख रखाव भी आसान है।गाबी ने कहा कि अब महिलाओं व बज़ुर्गों को अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए दूर ग्रीन बेल्टो में जा कर सैर व रनिंग की ज़रूरत नहीं पड़ेगी,लोग अपने घरों के नज़दीक के पार्को में बने इन नए वॉकिंग ट्रैक में जा कर सरकार सकेंगे और अपनी सेहत का ख़्याल रख सकेंगे । बता दें कि वार्ड नंबर गाबी 34 की अधिकतर पार्कों की टो वॉल व वॉकिंग ट्रेक ख़स्ता हाल में थे या मोजूद ही नहीं थे।

इस तरह उन्होंने बताया कि पहले इस बात के सेक्टर 45 46 तथा बुडैल एक बार में आते थे। सेक्टर वासियों की अक्सर शिकायत रहती थी कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और गांव की बजाय सेक्टर के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब जब सेक्टर 45 व 46 अलग वार्ड बना है और गुरप्रीत सिंह गाबी इस वार्ड के पार्षद बने है, तब से इलाके में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। पिछलें सप्ताह ही सेक्टर 45 के सभी पार्को की टो वाल रिपेयर का काम शुरु करवा दिया गया है। इस मोके पर बोलते हुए इलाका वासी राजकुमार गोयल व दिलबग़ ने कहाँ की वार्ड 34 के लोगों में अब ख़ुशी का माहोल है , ऐसा लगता है कि वह भी चंडीगढ़ के निवासी हैं, वरना इससे पहले तो उनका वार्ड किसी पिछड़े हुए इलाके से कम नहीं था। आये दिन इलाके में किसी ना किसी नए काम की शुरुआत हो रही है। आने वाले दिनों में उनका वार्ड 34 शहर के दूसरे वार्ड के लोगो के लिए एक आदर्श वार्ड बनेगी ।आज यहां वार्ड 34 में शुरू करवाए जा रहे इस कार्यों को लेकर क्षेत्र वासियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत गाबी का धन्यवाद किया । इस मोके पर मीना शर्मा, अमित कुमार, सूरज भान सैनी, सुदर्शन बत्रा, तरुण सुनेजा,किरण बाला, भागीरथी नेगी , रानी देवी, शिल्पी कुमारी, गीता देवी, मीना बहादुर, विमला देवी व उमा जी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मोज़ूद रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *