वर्ल्ड वेटेरन् बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में पंचकूला जिले से वरिष्ठ नागरिक दिखायेंगे दमखम

0

वर्ल्ड वेटेरन् बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में पंचकूला जिले से वरिष्ठ नागरिक दिखायेंगे दमखम

बैडमिंटन की वेटेरन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिये पंचकूला के दो वरिष्ठ नागरिक 8 सितम्बर को दक्षिणी कोरिया जा रहे हैं l टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 17 सितम्बर तक होगा l इन दोनों खिलाडियों का चयन गोवा में 19 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ था l वज़ीर चन्द गोयल सैक्टर 12 ऐ, उषा शर्मा सैक्टर 21 पंचकूला निवासी 75+ आयु वर्ग में बैडमिंटन में अपना परचम दिखाएँगे l

79 वर्ष के वज़ीर चंद गोयल साल 2003 में कार्यकारी अभियंता पद से सेवा निवृत हुए थे l इन्होंने 65 वर्ष की आयु में खेलों में भाग लेना शुरू किया जो अब तक जारी है l वह बैडमिंटन के इलावा एथलेटिक्स व टेबल टेनिस के खिलाडी भी हैं और राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 60 से अधिक मैडल जीत चुकें हैं और कई संस्थाओं, एसोशिएशनज व प्रतिष्ट् व्यक्तियों ने इन्हें सम्मानित किया है l 85 वर्षीय उषा शर्मा बैडमिंटन के इलावा एथलेटिक्स की भी वेटेरन् अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी हैं l सांस्कृतिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं l खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिये इन को कई संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है l

दोनों का बच्चों के लिये संदेश:

आजकल के वर्तमान माहौल में हरेक का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है l इस के लिये खेलों में भाग लेना महत्वपूर्ण है, खासकर बच्चों के लिये l खेलों से स्वस्थ तो ठीक रहेगा ही बल्कि नशे और ज्यादा मोबाइल आदि देखने की बुरी आदतों से भी छुटकारा मिलेगा l दीन भावना दूर होगी और भाईचारा बढ़ेगा l एक दूसरे के सहयोगी बनेंगे l पढ़ाई लिखाई में एकाग्रता बढ़ेगी l मनोरंजन के साथ साथ चुस्त व दरुस्त भी रहेंगे l

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर