लोकहित सेवा समिति :पटियाला लोकसभा क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर को ज्ञापन सौंपकर ढकोली फाटक पर आम नागरिकों को जाम से राहत दिलवाने के उद्देश्य

लोकहित सेवा समिति तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज पुनः पटियाला लोकसभा क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर को ज्ञापन सौंपकर ढकोली फाटक पर आम नागरिकों को जाम से राहत दिलवाने के उद्देश्य से ऊपरगामी या भूमिगत रास्ता बनाये जाने की प्रगति के बारे जानकारी साँझा की. इस मौके पर उनके साथ डेराबस्सी विधानसभा हल्के के व्योवृद्ध राजनीतिज्ञ एस. एम. एस संधू भी मौजूद रहे. इससे पहले इसी शिष्टमण्डल ने गत सप्ताह डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को भी ज्ञापन सौंपकर ढकोली फाटक मुद्दे पर सहयोग एवं समर्थन की अपील की थी. उन्होंने भी सकारात्मक रूख दिखाया था.
उरवा अध्यक्ष के. आर. शर्मा एवं समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने आज यहाँ एक संयुक्त ब्यान जारी करके कहा है
कि क्षेत्र विधायक एवं सांसद से मुलाकात कर ढकोली फाटक मामले पर ज्ञापन सौंपने के बाद इस समस्या का हल निकलने की एक नयी आशा की किरण जगी है. विधायक महोदय ने ढकोली फाटक समस्या पर दिये गये ज्ञापन को आगामी कार्यवाही के लिये जिला उपायुक्त को अपनी संतुती के साथ प्रेषित कर दिया है. महारानी परनीत कौर ने भी हमारी समस्या को गौर से सुनने के बाद बताया कि उनके प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गत माह ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने रेलवे के डिवीज़नल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें उन्होंने ढकोली फाटक पर ऊपरगामी या भूमिगत दोनों को व्यवहारिक बताया गया है.
उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार जैसे ही अपने हिस्से की धनराशि तथा अन्य कार्य करने की स्वीकृति प्रदान कर देगी, रेलवे विभाग ढकोली फाटक जाम समस्या को हल करने में देरी नहीं लगाएगा. महारानी परनीत कौर ने कहा है वे इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की इच्छुक हैँ
और प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पंजाब एवं रेलवे मंत्री भारत सरकार के पास चलने को भी तैयार हैँ. ढकोली -पीरमुछल्ला संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि जल्दी ही वे विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को साथ लेकर पंजाब के नवनियुक्त स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री को मिलकर ढकोली फाटक मुद्दे पर उन्हें भी ज्ञापन भेंट करेंगे, उसके बाद सांसद महारानी परनीत कौर को साथ लेकर रेलवे मंत्री भारत सरकार एवं पंजाब के महामहिम राज्यपाल महोदय को भी इसी मसले पर ज्ञापन सौंपेंगे. संघर्ष समिति की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व ढकोली फाटक पर ऊपरगामी या अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये.