लोकहित सेवा समिति द्वारा भारत के लोकप्रिय एवम् कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोहाना हस्पताल मोहाली, वेलकेयर लैब ढकोली, महिला मंडल जीरकपुर तथा स्पैंगल कंडोस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के सहयोग से एक मेगा हैल्थ चैकअप का आयोजन किया गया

0

लोकहित सेवा समिति द्वारा भारत के लोकप्रिय एवम् कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोहाना हस्पताल मोहाली, वेलकेयर लैब ढकोली, महिला मंडल जीरकपुर तथा स्पैंगल कंडोस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के सहयोग से एक मेगा हैल्थ चैकअप का आयोजन किया गया।

लोकहित सेवा समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा मियां के अनुसार इस कैम्प का उद्धघाटन स्पैंगल कंडोस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया, जबकि समाजसेवी मुकेश गांधी एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। सोहाना हस्पताल की डॉक्टर सुरुचि कौशल की देखरेख में कैंसर विशेषज्ञ टीम ने ब्रेस्ट कैंसर की जांच हेतु मेमोग्राफी मशीन खराब होने के कारण केवल 10 महिलाओं के ही मेमोग्राफी टैस्ट संभव हो सके। डॉक्टर मेजर यशलेश त्यागी, डॉक्टर रिया, डॉक्टर ज्योति शर्मा की देखरेख में करीब 100 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने सामान्य स्वास्थ्य, दांतों एवम् त्वचा रोगों की जांच करवाने के अतिरिक्त गुरनाम सिंह एवम् अमनप्रीत सिंह की टीम के नेतृत्व में मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, सी. बी. सी, आधुनिक तरीके से एच.बी एवम् पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की जांच हेतु पी.एस.ए टैस्ट करवाए।

 

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महिला मण्डल जीरकपुर की बहनों ने अपनी अध्यक्ष जतिंदरपाल कौर एवम् ज्योतिदीप की अगुवाई में परमजीत कौर, गुरमीत कौर, मनिंदर कौर, पिंकी महेश्वरी, शशि शर्मा, आशा एवम् नीतू ने डॉक्टरों की टीम तथा आगंतुक मेहमानों के लिए दोपहर के भोजन का लंगर लगाया। स्वास्थय जांच शिविर को कामयाब बनाने में राजेश जिंदल, कविता चौधरी, अलका शर्मा, सीमा माथुर, नीलम सोखल, बलवीर राजपूत, प्रवीन सुधाकर, रविंद्र सोखल, सतीश भारद्वाज, निर्मल सिंह निम्मा, विनोद कुमार झांब, आकाशदीप सिंह, बलवंत सिंह तथा देवेंद्र राजपूत का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। आगामी 2 अक्टूबर को लोकहित सेवा समिति द्वारा फियो होम्स ढकोली में हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किए जाने की योजना है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *