लोकहित सेवा समिति द्वारा जीरकपुर

0

 

लोकहित सेवा समिति द्वारा जीरकपुर नगर के पूर्व संघचालक स्वर्गीय डॉक्टर वेद व्यास कुचरू की स्मृति में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले मेहनतकश समाज के लिए सूर्यमहल बैंक्वेट के सामने वस्त्रों, जूते चप्पल, साड़ियों, कोट पैंट, स्वेटर, जर्सी, कमीज, चद्दर, टोपियों तथा बच्चों के खिलौनों का लंगर लगाया।

लोकहित सेवा समिति के महासचिव बलवीर कुमार राजपूत ने बताया है कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी पार्षद टोनी राणा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर दो माह तक चलने वाले पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की गई। आज कार्यक्रम के दौरान जामुन, बेलपत्थर तथा सुगंधित पुष्प के पौधे लगाए गए। समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि समूचे मोहाली जिले में जुलाई एवम् अगस्त माह के दौरान हजारों की संख्या में पौधारोपण करके हरित क्रांति तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा, कविता चौधरी, सीमा माथुर, रीतू वत्स, विनोद झांब, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत तथा टोनी राणा का सराहनीय योगदान रहा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *