लोकहित सेवा समिति द्वारा सरदारनी प्रीतम कौर की प्रथम बरसी के उपलक्ष्य में एडवांस होम्यो केयर

लोकहित सेवा समिति द्वारा सरदारनी प्रीतम कौर की प्रथम बरसी के उपलक्ष्य में एडवांस होम्यो केयर, वेलकेयर लैबोरेटरी ढकोली, गुरू अमरदास चेरिटेबल हस्पताल तथा ट्रांस केयर लैब के सहयोग से गुरुद्वारा बाओली साहिब में हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया। समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा के अनुसार इस हैल्थ चैकअप कैम्प में समाजसेवी गुरदेव सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि रहे, जबकि समाजसेवी संजीव गर्ग, भाजपा नेता राजीव शर्मा विशेष अतिथि रहे। पटियाला लोकसभा क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर, भाजपा नेता बन्नी संधू, एस.एम. एस संधू ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया। कैम्प के दौरान 100 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैम्प में होम्योपैथिक दवाईयां तथा आंखों की दवाईयां मुफ्त वितरित की गई। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिनाइन, यूरिक एसिड आदि टैस्ट मुफ्त किए गए। हैल्थ चैकअप कैम्प को कामयाब बनाने में कविता चौधरी, विनोद झांब, सरदार भूपिंदर सिंह, सतीश भारद्वाज, राजकुमार, डॉक्टर सुखदीप सिंह, डॉक्टर अनिल नामदेव, सतीश मेहता तथा सरदार गुरनाम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।