लोकहित सेवा समिति द्वारा सूर्या महल बैंक्वेट के सहयोग से आज परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार के शहादत सप्ताह के उपलक्ष्य में मेहनतकश समाज के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों हेतु एक विशाल सर्दियों के वस्त्रों तथा भोजन का लंगर लगाया।
लोकहित सेवा समिति द्वारा सूर्या महल बैंक्वेट के सहयोग से आज परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार के शहादत सप्ताह के उपलक्ष्य में मेहनतकश समाज के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों हेतु एक विशाल सर्दियों के वस्त्रों तथा भोजन का लंगर लगाया।
समिति की प्रवक्ता कविता चौधरी ने बताया है कि इस अवसर पर भाजपा पंजाब कार्यकरिणी सदस्य मुकेश गांधी एडवोवेट मुख्य अतिथि तथा पार्षद टोनी राणा विशेष अतिथि रहे। सर्दियों के वस्त्रों में कोट पैंट, कमीज पैंट, सूट सलवार, टोपी, जूते, जुराब, मफलर, स्वेटर, जर्सियां, हाथों के दस्ताने तथा बच्चों के खिलौने शामिल रहे। उपस्थित बच्चों को शहीद बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा अजीत सिंह तथा माता गुजरी देवी के जीवन तथा शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीर शहीद सप्ताह को समर्पित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा, सीमा माथुर, मीनाक्षी बंसल, सतीश भारद्वाज, विनोद झांब, जतिंदरपाल कौर, ज्योतिदीप, एडवोकेट अश्वनी शर्मा तथा कैलाश मित्तल का भी सराहनीय योगदान रहा।