लोकहित सेवा समिति द्वारा श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन मल्टीस्पेशलिटी चेरिटेबल हस्पताल पीरमुछल्ला तथा सोहाना हस्पताल मोहाली के सहयोग से परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार माता गुजरी देवी
लोकहित सेवा समिति द्वारा श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन मल्टीस्पेशलिटी चेरिटेबल हस्पताल पीरमुछल्ला तथा सोहाना हस्पताल मोहाली के सहयोग से परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार माता गुजरी देवी,
बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा जुझार सिंह तथा बाबा अजीत सिंह की शहादत को समर्पित पीर मुछल्ला में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा के अनुसार इस कैम्प में श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन के चेयरमैन संजय सिंगला मुख्य अतिथि रहे। कैम्प में 125 से अधिक रोगियों ने जनरल मेडिसिन, कैंसर, यूरोलॉजी, आंखों, दांतों तथा हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने केवल 11 रुपए के शुल्क पर रोगियों के स्वास्थय की जांच की। कैम्प के दौरान सोहाना हस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर परमजीत कौर की देखरेख में करीब 35 महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी टैस्ट कराया गया। इसके अलावा सैंकड़ों महिलाओं एवम् पुरुषों ने ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एच.बी, ब्लड ग्रुप, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल तथा यूरिक एसिड के मुफ्त टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाया। कैम्प में रोगियों को महंगी दवाईयां भी डॉक्टर की सलाह के बाद 11रुपए प्रतिदिन की दरों पर उपलब्ध कराई गई। कैम्प को कामयाब बनाने में कविता चौधरी, अलका शर्मा, सीमा माथुर, विनोद झांब, मीनाक्षी बंसल, किरण मल्होत्रा, सतीश दुग्गल, कैलाश मित्तल, आशीष गर्ग, जतिंदरपाल कौर, ज्योतिदीप, दिनेश जिंदल, कृष्ण बंसल तथा सी.डी ठाकुर आदि अनेक समाजसेवियों ने सराहनीय योगदान दिया।