लोकहित सेवा समिति द्वारा ढकोली शिव मन्दिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान को जीरकपुर नगर में तेजी लाने के उद्देश्य से यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली
लोकहित सेवा समिति द्वारा ढकोली शिव मन्दिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान को जीरकपुर नगर में तेजी लाने के उद्देश्य से यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली,
श्री श्याम युवा मित्र मण्डल जीरकपुर, रघुनंदन जीव रक्षा समिति जीरकपुर, शिव मंदिर रेलवे फाटक प्रबंधक कमेटी ढकोली तथा नई किरण सामाजिक संस्था के सहयोग से एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समिति की प्रवक्ता अलका शर्मा एवम् कविता चौधरी ने बताया है कि इस बैठक को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के पंजाब प्रान्त संयोजक तथा विश्व हिंदू परिषद् के प्रान्त प्रतिनिधि रामगोपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि करीब 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद न्यायालय के माध्यम से निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना तय हो गया है। अब हम सभी जीरकपुर निवासियों का कर्तव्य बनता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सभी गली मोहल्लों के मंदिर एवम् गुरुद्वारा साहब को अयोध्या मन्दिर मानकर उनमें सामूहिक भजन कीर्तन, सुंदर कांड पाठ, शिव स्तुति एवम् श्री सुखमणी साहिब के पाठ आयोजित किए जाएं, अगर किसी क्षेत्र में मन्दिर न हो तो अपने कालोनी के पार्क में श्री राम मन्दिर स्थापित करके सामूहिक धार्मिक आयोजन कर प्रसाद एवम् भंडारे का वितरण किया जाए। उन्होंने देश में बढ़ते धर्मांतरण पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि भारत वर्ष में लगातार हिंदुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि क्रिश्चियन धर्म फल फूल रहे हैं, इसलिए हमारी जिम्मेवारी केवल श्री मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद और ज्यादा बढ़ने वाली है तथा हमें परिवार प्रबोधन के अलावा गली मोहल्लों में सामूहिक भजन कीर्तन का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को सन्देश दिया कि श्री राम मन्दिर फिलहाल तो तीन चार एकड़ में बनाया जा रहा है, लेकिन यह कुछ वर्षों में करीब 100 एकड़ भूमि पर भव्य बनकर तैयार होगा, लेकिन हमें जिन्दगी में एक बार सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अराध्य भगवान श्री राम मन्दिर के दर्शन करने श्री अयोध्या जी की यात्रा पर जरूर जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि ढकोली तथा पीरमुछल्ला में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य तरीके से आयोजित किए जाएंगे। बैठक में हंसराज शर्मा, मुकेश गांधी एडवोकेट, टोनी राणा, सतीश मेहता, सतीश शर्मा, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, सीमा माथुर, स्नेहा वर्मा, रमेश धीमान, कुलभूषण गोयल, बंसल, नितिन बेदी, सतीश दुग्गल, रविकांत शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, राज किरण, किरण वर्मा, बलवीर राजपूत सहित बड़ी संख्या में रामभक्तों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने का संकल्प लिया।