लोकहित सेवा समिति द्वारा आज गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अमृत कैंसर फाऊंडेशन चंडीगढ़, श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल पीरमुछल्ला

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अमृत कैंसर फाऊंडेशन चंडीगढ़, श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल पीरमुछल्ला, वेल्केयर लैब ढकोली, जे. एस डेन्टल केयर ढकोली, सुखम वैलनेस सैंटर वी. आई.पी रोड़ तथा माया गार्डन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी फेस 2 एवम् फेस 1 के सहयोग से जीरकपुर के वी. आई. पी रोड़ स्थित माया गार्डन फेस 1 के क्लब हाऊस में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
समिति की प्रवक्ता रेशमा मखलोगा ने बताया है कि इस कैम्प का उद्धघाटन श्याम सहारा कनिका फाऊंडेशन के चेयरमैन संजय सिंगला ने किया, मोहाली जिले के समाजसेवी एडवोकेट मुकेश गांधी मुख्य अतिथि, भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की आई.टी प्रमुख मानसी चौधरी तथा प्रांत सचिव शर्मिला ठाकुर, भाजपा नेता निर्मल सिंह निम्मा विशेष अतिथि रहे। स्वास्थय जांच शिविर में 30 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच हेतु मैमोग्राफी का मुफ्त टैस्ट के अतिरिक्त 100 से अधिक रोगियों की मौके पर ही जनरल मेडिसिन, यूरोलॉजी, त्वचा रोगों, हड्डियों, आंखों, दांतों तथा न्यूरोथेरेपी के डॉक्टरों द्वारा जांच करके रोगों के निदान के उपाय सुझाए गए। कैम्प के दौरान डॉक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा आंखों की जांच करके मुफ्त दवाई वितरण की गई।
इसके अलावा कैम्प में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, एच. बी, मेमोग्राफी, हड्डियों की कमजोरी की जांच हेतु बी. एम.डी तथा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए पी. एस. ए जैसे महंगे टैस्ट मुफ्त किए गए। हैल्थ चैकअप कैम्प को सफल बनाने में कविता चौधरी, डॉक्टर रिया, डॉक्टर अजय गांधी, डॉक्टर ज्योति शर्मा, डॉक्टर दिनेश शर्मा, बलवीर राजपूत, नवीन मनचंदा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, सतीश भारद्वाज, कैलाश सरीन, कंवलप्रीत सोढ़ी, सविता काजला, शेष शर्मा, सुमन शर्मा, सुखवंत कौर, श्रद्धा लवानिया, सतीश दुग्गल, जस्सी सरीन, इंदर खन्ना, राजकुमार कंबोज, सतीश शर्मा, सरदार जगजीत सिंह, गुरनाम सिंह तथा बंटू खन्ना का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। माया गार्डन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी फेस एक तथा दो द्वारा हैल्थ चैकअप टीम हेतु नाश्ता, जलपान तथा दोपहर के भोजन सहित स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी।