लोकहित सेवा समिति द्वारा सोहाना हस्पताल मोहाली, वेलकेयर लेबोरेट्री ढकोली तथा महिला मंडल जीरकपुर के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का फिओ होम्स सोसायटी ढकोली में आयोजन किया गया।
लोकहित सेवा समिति द्वारा सोहाना हस्पताल मोहाली, वेलकेयर लेबोरेट्री ढकोली तथा महिला मंडल जीरकपुर के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का फिओ होम्स सोसायटी ढकोली में आयोजन किया गया। लोकहित सेवा समिति के महासचिव बलवीर सिंह राजपूत ने बताया है कि इस कैम्प का उद्धघाटन समाजसेवी मुकेश गांधी एडवोकेट ने किया।
कैम्प में पीरमुछल्ला स्थित चेरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी हस्पताल श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन के चेयरमैन संजय सिंगला मुख्य अतिथि रहे, जबकि वृंदावन के विख्यात कथावाचक पंडित नंदकिशोर भारद्वाज विशिष्ट अतिथि तथा जीरकपुर नगर परिषद् के वार्ड 8 के पार्षद धर्मेन्द्र गौतम विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। हैल्थ चैकअप कैम्प के दौरान करीब 40 महिलाओं ने सोहाना हस्पताल से सरदार भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में आई टीम से ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफ़ी टैस्ट करवाने में रुचि दिखाई।
इसके अलावा करीब 130 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने दांतों की डॉक्टर ज्योति शर्मा, आंखों के डॉक्टर अमरदीप वासुदेवा, सामान्य रोगों की डॉक्टर दिव्यांशी सिंगला, वजन घटाने एवम् शारीरिक देखभाल डॉक्टर खुशी अरोड़ा, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता की देखरेख में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
गुरनाम सिंह की टीम ने मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवम् पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की जांच हेतु खून जांच टेस्ट किए। स्वास्थ्य जांच शिविर को कामयाब बनाने में डॉक्टर जगदीश मिनोचा, रेशमा मखलोगा मियां, कविता चौधरी, नंदिनी माथुर, रविंद्र सोखल, नीलम सोखल, चारवी सोखल, नमोनारायण शर्मा, जतिंदरपाल कौर, ज्योतिदीप, सीमा माथुर तथा सतीश भारद्वाज का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। लोकहित समिति द्वारा 11 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल भवन पंचकुला में मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा।