लोकसभा चुनाव 2024: फिर विवादों में घिरे चरणजीत सिंह चन्नी, तिलक लगाने से किया इनकार

लोकसभा चुनाव के दौरान जालंधर से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी लगातार विवादों में घिरे रहे हैं। चन्नी और विवादों में चोली-दामन के साथी बन गए हैं. अब अमावस्या से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। जिसके बाद जालंधर लोकसभा सीट के हिंदू मतदाताओं में नाराजगी देखी जा रही है. दरअसल, चन्नी के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे एक नए विवाद को हवा मिल गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने @pun_fact आईडी से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चन्नी हिंदू समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचते दिख रहे हैं। वहां कुछ महिलाएं पहले उनका मुंह मीठा कराती हैं और उसके बाद एक लड़की उन्हें रोली का तिलक लगाना शुरू कर देती है. चन्नी ख़ुशी से मिठाइयाँ खाती हैं लेकिन वे तिलक लेने से इनकार कर देते हैं। महिलाएं बार-बार आग्रह करने के बाद भी चनी तिलक कराने के लिए राजी नहीं होती हैं।
https://x.com/pun_fact/status/1794941150929064100?t=eiPOcan0uB3x5Y7rxqzEtQ&s=19
चन्नी हाथ जोड़कर महिलाओं से ऐसा न करने की विनती करते हैं और अपने बगल में खड़े एक शख्स को कुछ भद्दी बातें कहते हुए भी नजर आते हैं. चन्नी के इस रिएक्शन के बाद वहां मौजूद महिलाएं काफी निराश नजर आ रही हैं.
चन्नी के लिए कोई मुश्किल ना हो…
चुनाव के इस मौसम में जहां नेता हर वर्ग को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे में चन्नी द्वारा उठाया गया ऐसा कदम कहीं उनके लिए वोटिंग में मुश्किलें खड़ी न कर दे. क्योंकि इस वीडियो में जिस तरह से तिलक लेने से इनकार करने के बाद महिलाओं के चेहरे उतर जाते हैं, उसे देखने के बाद हिंदू समाज में आक्रोश भड़कना लाजमी है. और अगर ये नाराजगी 1 जून को चन्नी के खिलाफ वोटों के रूप में निकली तो उनके लिए वाकई बड़ी मुसीबत हो सकती है.