लेडीज क्लब जीरकपुर द्वारा आज 16 दिसम्बर 2023 को ओल्ड अंबाला रोड़ पर घग्गर नदी के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों हेतु सर्दियों के वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लेडीज क्लब जीरकपुर द्वारा आज 16 दिसम्बर 2023 को ओल्ड अंबाला रोड़ पर घग्गर नदी के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों हेतु सर्दियों के वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सर्दियों के गर्म कपड़े ,सूट- सलवार, टोपियां, स्वेटर, जुराबें, जूते ,चप्पल, महिलाओं के शाल आदि का वितरण किया गया। इस वस्त्र वितरण कार्यकर्म में छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़ों का विशेष प्रबंध किया गया था। लेडिज क्लब के सदस्यों ने बताया कि घग्गर नदी के पास बैठे इन जुग्गी झोपडी वालों को गर्म कपड़ों, जूते और राशन की बहुत आवश्यकता है। यहां काफी तादात में छोटे बच्चे भी हैं। अतः क्लब की महिलाओं ने सब आस पास रहने वालों से इनकी ज़्यादा से ज्यादा मदद करने कीअपील भी की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मति रमा रावट, डाक्टर राशि आयर, कंचन सिंग, कुसुम मैथानी, अनिता भारद्वाज, उषा शर्मा और शोभा दुग्गल का सराहनीय योगदान रहा।
Dr Rashi Aiyer
(9041128678)