लुधियाना में सिंधी बेकर्स पर फायरिंग, नकाबपोश बदमाश ने मारी तीन गोलियां, दुकानदार घायल

लुधियाना में सिंधी बेकर्स की दुकान पर फायरिंग का मामला सामने आया है. स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खाली खोखा बरामद किया है. बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली दुकानदार के मालिक के बेटे नवीन की गर्दन में लगी, जबकि दुकान के एक कर्मचारी को भी गोली लगी.
जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब साढ़े चार बजे राजगुरु नगर इलाके में स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए. दुकान पर काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि बदमाशों ने पूछा कि दुकान का मालिक कौन है और फिर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं। उन लोगों ने दुकान में बैठे दुकानदार नवीन पर गोली चला दी.
शोर सुनकर लोग जुटने लगे, जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। लोगों ने घायल नवीन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल नवीन का इलाज चल रहा है.
मौके पर पहुंचे सराभा नगर थाने के SHO ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. तीन गोलियां मारी गई हैं. दुकान मालिक के बेटे को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम उसका बयान लेने जा रहे हैं. अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।