लुटेरों से भिड़ा कपूरथला का युवक,अमेरिका में एक और पंजाबी की हत्या
कपूरथला के समीपवर्ती गांव जलाल भुलाना निवासी 30 वर्षीय युवक की वाशिंगटन स्टेट की वैंकूवर सिटी में लुटेरों से भिड़ंत में गोली लगने से मौत हो गई है। बुधवार को ही सुल्तानपुर लोधी के गांव बिधिपुर के दो सगे भाइयों को गोलियों से कत्ल कर दिया गया था।
मारा गया युवक एक साल पहले ही अमेरिका गया था। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस सूचना के गांव जलाल भुलाना पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
शोक संतप्त परिवार के अनुसार 30 वर्षीय नवजोत सिंह अभी कुंवारा था और शुरू से ही विदेश में सेटल होने का सपना संजोए हुए थे। वह लंबे अर्से से विदेश जाने का प्रयास कर रहा था और बीते साल ही वह अमेरिका गया था। वहां पर वह वाशिंगटन स्टेट के शहर वैंकूवर स्थित एक गैस स्टेशन पर काम कर रहा था। स्टोर पर काम करते समय लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए उसे गोली मार दी।
जानकारी के अनुसर नवजोत रोजाना की तरह गैस स्टेशन के स्टोर पर काम कर रहा था। इस दौरान लुटेरों लूट की नीयत से स्टोर में दाखिल हुए। बताया जा रहा है कि नवजोत ने लुटेरों की मांग पूरी भी कर दी लेकिन लुटेरे ने फिर भी उस पर फायरिंग कर दी जिससे नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। मृतक के परिजनों ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करके मृतक की देह भारत लाने की गुहार लगाई है।
पंजाबियों की हत्याओं पर संत सीचेवाल ने जताई चिंता
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने विदेश धरती पर पंजाबियों की हत्याओं की घट रही घटनाओं पर गहरा दुख जताया है। संत सीचेवाल ने पंजाबी युवा पीढ़ी को हाथ जोड़कर विनती की है कि वह अपने वतन में माता-पिता के पास रहकर काम करें और यहीं पर तरक्की करें।