लुटेरे कर रहे हैं राज और किसान-कमेरे की हो रही है अनदेखी: अभय चौटाला

0

डा. शकील कुरैशी न केवल भावुक हुए बल्कि उन्होंने अपने खून से अभय चौटाला को तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया

 

रागा न्यूज़,मेवात/चंडीगढ़, 25 फरवरी। शनिवार को ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ के दूसरे दिन की यात्रा का जिला नूंह के पुन्हाना विधानसभा के गांव पिन्गवां से शुरूआत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने अपनी यात्रा का सफर जारी रखा। दूसरे दिन की पदयात्रा में 21 कि.मी. का सफर तय कर अभय सिंह चौटाला हलका फिरोजपुर झिरका के साकरस गांव पहुंचे जहां उनका रात्रि पड़ाव होगा। इस दौरान उनसे मिलकर मेवात के लोग भावुक हो गए और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जननायक देवी लाल और चौ. ओम प्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने जो काम मेवात के लिए किए उनका 5 प्रतिशत भी कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने नहीं किया।

अहम बात ये रही कि दूसरे दिन जब अभय चौटाला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लेकर कदमताल करते हुए जैसे ही आगे कूच करने निकले तो डा. शकील कुरैशी न केवल भावुक हुए बल्कि उन्होंने अपने खून से अभय चौटाला को तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। यही नहीं इसी भावुकता का भाव अन्य लोगों, खासकर बुजुर्गों में भी देखने को मिला और लोगों ने ‘अभय चौटाला विजयी भव:’ के नारे लगाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला की इस यात्रा ने ताऊ देवी लाल की याद तो जरूर ताजा करवा दी है, साथ ही यात्रा में मिल रहे इस अपार समर्थन से यह भी साफ जाहिर है कि लोग परिवर्तन की इस लड़ाई में इनेलो के साथ खड़े हैं।

इनेलो नेता ने कहा है कि आज लुटेरे राज कर रहे हैं और किसान-कमेरे की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों ने हमेशा ही चौधरी देवी लाल का साथ दिया और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की बात पर मोहर लगाने का काम किया। इसी तरह से चौधरी देवी लाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने भी इस इलाके में नहरों में पानी दिया, युवाओं को रोजगार दिया, सडक़ों का निर्माण करवाया और जलघर बनवाए।

अभय चौटाला ने विधानसभा सत्र में हुए पूरे घटनाक्रम को लोगों के सामने रखते हुए कहा कि हाल ही में जब उन्होंने हरियाणा में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों, खासकर किसानों की जमीनों को कौडिय़ों के भाव हथियाने वाले व लोगों को रोजगार देने की बात कहते हुए उनसे उनका काम-धंधा छीनने वालों के बारे में आवाज उठाई तो कांग्रेस नेता गठबंधन सरकार की गोदी में बैठे नजर आए और बजाए आवाज उठाने के चुटकुले सुनाने लगे।
उन्होंने कहा कि इनेलो की जब सरकार थी तो सरकार जनता के दरबार जाती थी और आज जनता जब सरकार के दरबार जाती है तो उन्हें दुत्कार दिया जाता है। उन्होंने सभी से संकल्प दोहराते हुए कहा कि अब जाग जाओ और उन लोगों को सबक सिखाओ जो सत्ता के नशे में चूर बैठे हुए हैं और आपके हक और अधिकार को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर