लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई CEO, एलॉन मस्क ने किया ऐलान

Twitter New CEO के नाम का आखिरकार खुलासा हो गया है। अब ट्विटर की कमान लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को सौपीं जा रही है। जिसका एलान खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने किया है। मस्क ने नए ट्विटर सीईओ के नाम के एलान के साथ ही इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि, लिंडा अगले छह हफ्तों में कंपनी जॉइन करेंगी।
लिंडा याकारिनो को मिली कमान मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए आगे लिखा है कि, वह ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि, लिंडा ट्विटर के बिजनस ऑपरेशंस पर भी फोकस करेंगी। वहीं मस्क खुद प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े कामकाज पर फोकस करेंगे। मस्क के अनुसार, लिंडा याकारिनो अगले 6 हफ्तों के अंदर ट्विटर की कमान अपने हाथों में ले लेंगी।
कौन है लिंडा याकारिनो लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जहां से उन्होंने लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन की डिग्री ली है। लिंडा कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के तौर पर काम करती हैं। एनबीसी यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव भी हैं। इससे पहले वे मनोरंजन और डिजिटल एड डिपॉर्टमेंट में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे टर्नर में भी 19 साल तक काम कर चुकी है। यहां उन्होंने कार्यकारी उपाध्यक्ष, सीईओ, विज्ञापन हेड और अधिग्रहण हेड के रूप में काम किया था।
Excited to announce that I’ve hired a new CEO for X/Twitter. She will be starting in ~6 weeks!
My role will transition to being exec chair & CTO, overseeing product, software & sysops.
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2023