लाखों रुपये की सिक्योरिटी के घपले में सिटको ने अकाउंट विभाग के कर्मचारियों किया सस्पेंड
एक कर्मचारी को नौकरी से निकला
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म कारपोरेशन डेवलपमेंट लिमिटेड सिटको में बड़े फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। 35 लाख रुपये की सिक्योरिटी के घपले में अकाउंट विभाग की बिल क्लर्क बलविंदर कौर और 5.21 लाख रुपये की सिक्योरिटी गलत ठेकेदार के अकाउंट में ट्रांसफर करने पर शिवालिक व्यू के मैनेजर अकाउंट्स विनोद कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि अकाउंट्स क्लर्क पूजा को नौकरी से निकाल दिया है।
विनोद कश्यप व होटल के जनरल मैनेजर संदीप कपूर ने सोमवार शाम पूरे प्रकरण को लेकर शोकॉज नोटिस के बाद अपना जवाब सौंपा था। विनोद कश्यप के जवाब से संतुष्ट न होने पर अधिकारियों ने मंगलवार को यह कदम उठाया। पहले प्रकरण में आउटसोर्सिंग ठेकेदार ऑस्कर सिक्योरिटी एंड फायर सर्विसेज ने सिटको के 35 लाख रुपये की गारंटी में फर्जीवाड़ा कर लिया।
सिटको के पास इस ठेकेदार ने बैंक गारंटी के जो असली कागजात दिए हुए थे, वह निकलवा लिए और उसकी जगह फर्जी कलर फोटो स्टेट कागजात जमा करवा दिए। इसके बाद असल गारंटी दिखाकर पानीपत के देना बैंक से 35 लाख रुपये की सिक्योरिटी निकलवा ली।
बाद में खुलासा हुआ तो सीजीएम हरजीत संधू को जांच सौंपी गई। जांच के बाद सेक्टर 17 के थाने में ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए, जिसकी पुलिस अभी अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस प्रकरण की गाज गिरी बिल क्लर्क बलविंदर कौर के ऊपर और मंगलवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
किसी के पैसे, किसी और ठेकेदार के खाते में भेज दिए
दूसरे प्रकरण में ऑस्कर सिक्योरिटी एंड फायर सर्विसेज के नाम 5.21 रुपये की आरटीजीएस करा दी गई, जबकि 5.21 लाख रुपये की रकम फ्रैंक नाम के ठेकेदार के अकाउंट में दी जानी थी। कहा जा रहा है कि गलती से यह पेमेंट ऑस्कर सिक्योरिटी एंड फायर सर्विसेज के पास पहुंच गई।
इसमें भी ठेकेदार से मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सिटको ने अकाउंट्स क्लर्क पूजा (आउटसोर्स) की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। हालांकि अपने जवाब में मुलाजिमों ने इसे टाइपिंग की गलती बताया है। बता दें कि ऑस्कर सिक्योरिटी एंड फायर सर्विसेज सिटको के होटलों में कुक, वेटर इत्यादि उपलब्ध कराता था।