लड़की ने वीडियो बनाकर लड़के से ठगे 25 हजार|
लड़के ने मैट्रीमोनियल साइट पर बनाया था प्रोफाइल, पहले मैसेज में बात हुई और फिर कॉल कर बनाई वीडियो
सिटी रिपोर्टर | मोहाली
इन दिनों साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे हैं और साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें खरड़ निवासी एक युवक साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया। बचने के लिए उसने साइबर ठगों को 25 हजार रुपए भी दे दिए, लेकिन उसके बाद भी उससे 2 लाख रुपए मांगे गए। जिसपर उसने पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ समय पहले ऑनलाइन मैट्रीमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिसके 2 दिन बाद प्रोफाइल पर एक लड़की का मैसेज आया और उसने अपनी दिलचस्पी दिखाई। उसके बाद 2 दिन तक दोनों में मैसेज से बातचीत होती रही। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीसरे दिन रात को अचानक उसे लड़की का मैसेज आया । लड़की ने कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही है इसलिए आपको मैसेज किया। बातों-बातों में लड़की ने उसे बाथरूम में जाकर वीडियो कॉल करने को कहा। उसने लड़की को वीडियो कॉल की तो लड़की ने उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। कॉल कट होने के कुछ समय बाद ही लड़की ने उसे वीडियो भेजा और कहा कि इस वीडियो को अब वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर देगी। ऐसा न करने के लिए उसने उससे 2 लाख रुपए मांगे।
वीडियो डिलीट करने के लिए मांगे 13 हजार रुपए|
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लड़की को कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं और न ही इतने पैसे दे सकता है। जिसपर मामला 25 हजार में सेटल हुआ। लड़की ने कहा कि वो बताए बैंक अकांउट में 25 हजार ट्रांसफर कर दे। लड़के ने किसी तरह 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद अगले दिन उसे दोबारा से एक व्यक्ति का फोन आया और 13 हजार रुपए मांगे।