लखनऊ की कोर्ट में शूटआउट! मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

0

लखनऊ के सेशन कोर्ट में गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गैंगस्टर का नाम संजीव जीवा बताया जा रहा है जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस शूटआउट में एक बच्ची को भी गोली लगी है, जिसे बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में शूटआउट की वजह से सनसनी फैल गई. दीवारों पर खून के छींटे देख और गोलियों की तड़तड़ाहट सुन लोगों की चीख निकल गई.

 

बताया जा रहा है कि शूटर वकील के कपड़े में कोर्ट में आए थे और कोर्ट के अंदर उन्होंने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा हुई थी. संजीव जीवा कृष्णानंद हत्याकांड और ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्या मामले में भी आरोपी था.

 

संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी बताया जाता है. बदमाश जीवा लखनऊ की जेल में बंद था. वो संजीव जीवा पश्चिमी यूपी का कुख्यात बदमाश था. जानकारी के मुताबिक संजीव जीवा को 5 गोली लगी है. हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे केसरबाग पुलिस थाने ले जाया गया है.

 

शूटआउट के दौरान घायल बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैंगस्टर संजीव जीवा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के अलावा वो भाटी गैंग के इशारों पर भी काम करता था. जानकारी के मुताबिक उसके ऊपर करीब तीन दर्जन मामले दर्ज थे.

 

इस शूटआउट से कुछ दिनों पहले ही संजीव जीवा की पत्नी पालय माहेश्वरी ने अपने पति के जान को खतरा बताया था. उसकी पत्नी की मांग पर जीवा की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था. हालांकि, कोर्ट में वकील के भेष में आए शूटर्स ने उस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस शूटआउट में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर