रोपड़: मकान को जैक से उठाते समय हुआ हादसा, चार मजदूरों की मौत

रोपड़, 19 अप्रैल,
रोपड़ शहर की प्रीत कॉलोनी में एक मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक मजदूर अभी भी मलबे में दबा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब घर को ऊंचा उठाने के लिए जैक लगाया जा रहा था, तभी अचानक दो मंजिला मकान ढह गया. देर रात तक मजदूरों को निकालने का काम जारी था.
धमाके की आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गए। शाम सात बजे पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को जिंदा बाहर निकाला जा सका। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मलबे से बचाए गए दो मजदूरों में से एक, जिसे पीजीआई रेफर किया गया था, की भी मौत हो गई। सुबह तक दो और मजदूरों की भी मौत हो चुकी थी. एक मजदूर अभी भी मलबे में दबा हुआ है.