रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरीं, मचा हड़कंप
महाराष्ट्र के कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां की इगतपुरी रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। कुल मिलाकर ट्रेन की 7 बोगियां पटरी से उतरी हैं। इस वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
महाराष्ट्र के कसारा में डाउन मेन लाइन पर कसारा से TGR-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे के आसपास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं है। इगतपुरी से कसारा यूपी खंड पर यातायात प्रभावित नहीं है, यह चालू है।