हरियाणा में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, छत से कूदकर भागे गैंगस्टर
हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर संगवाड़ी गांव के पास हरियाणा STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस दौरान पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी तो बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश की बाजू में गोली लग गई, लोकल पुलिस के साथ STF ने आसपास के इलाके में दबिश दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ बदमाश दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही फायरिंग कर भाग रहे थे। एसटीएफ को पहले से इन गैंगस्टर की पुख्ता जानकारी थी। STF की टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव संगवाड़ी में घुस गए।
यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एनकाउंटर जरूर हुआ है, लेकिन अभी ये नहीं पता चला कि किसे गोली लगी है या नहीं। जांच की जा रही है।