राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी… सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही जनता के बीच खासे एक्टिव हैं। इन दिनों राहुल के कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें वो कभी कॉलेज के छात्रों के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं तो कहीं डिलिवरी बॉयज़ के साथ लंच करते दिख जाते हैं। अब राहुल गांधी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो ट्रक की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल का ट्रक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राहुल ने ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात भी की
दरअसल, राहुल गांधी ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले। इस दौरान राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात भी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की। राहुल की ट्रक सवारी की वीडियो के अलावा कई सारे फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें वो ट्रक के अंदर बैठे दिख रहे हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, “जब देर रात ट्रक ड्राइवरों के मन की बात सुनने के लिए ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी।”
OMG 😱@RahulGandhi Ji riding on truck and talking with drivers to understand their problems they faces during their work at midnight.#RahulGandhi pic.twitter.com/mcwJDDBFH9
— Nilgiri District Congress Committee Minority Dept (@INCNilgiri) May 23, 2023
वो अपने मन की नही,
देश के मन की बात सुनता है
ये दिल हिंदुस्तान के लिए धडकता हैदेर रात Truck Drivers के बीच राहुल गांधी ♥️ pic.twitter.com/mxS3stJW1G
— Indian Youth Congress (@IYC) May 23, 2023