राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर के लिए रवाना हुए
राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर के लिए रवाना हुए
नई दिल्ली, 29 जून
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. वह आज 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने बताया कि राहुल इंफाल और चुराचांदपुर में कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी नागरिक समाज के नेताओं, वरिष्ठ नागरिकों और कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मणिपुर कुकी और मेतेई समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा जारी है. मणिपुर हिंसा में अब तक 131 लोग मारे जा चुके हैं. हिंसा को देखते हुए राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. सर्वदलीय बैठक में पिछले दिनों हुई बैठक में गृह मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि हिंसा में अब तक 131 लोग मारे गए हैं. साथ ही 419 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 5 हजार से ज्यादा आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. पुलिस ने छह हजार मामले दर्ज किये हैं और 144 लोगों को हिरासत में लिया गया है. राज्य में 36 हजार सुरक्षाकर्मी और 40 आईपीएस तैनात किये गये हैं.