राहुल की सदस्यता जाने पर कांग्रेस नेताओं का काले कपड़ों में प्रदर्शन, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

0

 

 

संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज में 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। अडाणी और राहुल के डिस्क्वालिफकेशन मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए रोक दिया गया।

 

राहुल को संसद से डिस्क्वॉलिफाई किए जाने के विरोध में कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे। सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में दिखीं। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया, जिसके बाद वे उठकर चले गए।

 

कांग्रेस की ऑल-पार्टी मीटिंग में शामिल हुई TMC

संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस का आना चौंकाने वाला रहा। इसे लेकर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *