राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित|

0

स्वयंसेवकों को 5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा- प्रदीप कुमार|

पंचकूला, 1 मार्च– युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केंद्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी उर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ करने में सहयोग करने के लिये युवाओं की सहभागिता चाहती है।
उन्होंने बताया कि आवेदक न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये और उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिये आवेदन के लिये पात्र नहीं है। उन्होनंे बताया कि अधिकतम दो वर्षों के लिये कुल मिलाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि योजना का विवरण और आॅनलाईन आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाईट nyks.nic.in पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र पंचकूला (हरियाणा) 102 गांव नाडा साहिब, सेक्टर-31 नजदीक मोरनी-टी पाॅइंट, पंचकूला में 9 मार्च तक दें सकते है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *