रायगढ़ दुर्घटना: | रायगढ़ हादसा: तीसरे दिन तीन शव मिले, अब तक 26 की मौत
मुंबई, 22 जुलाई,
रायगढ़ जिले के आपदा प्रभावित इरशालवाड़ी गांव में शनिवार को तीसरे दिन मलबे में तीन और शव दबे मिले। इनमें एक पुरुष और दो महिलाओं के शव हैं. इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे से 143 लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि 87 लोगों की तलाश जारी है.
कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. महेंद्र कल्याणकर के मुताबिक, बुधवार रात भारी बारिश के कारण रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में पहाड़ी का एक हिस्सा घरों पर गिर गया. इसके बाद गुरुवार से यहां पहाड़ी हिस्से के मलबे से लोगों को ढूंढने का काम चल रहा है. घटनास्थल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण यहां जेसीबी या पोकलेन नहीं जा सकती। इसके चलते मौके पर फावड़े और कुदाल की मदद से बड़ी सावधानी से मलबा हटाया जा रहा है.
एनडीआरएफ और सिडको समेत स्वयंसेवी संगठनों के करीब एक हजार लोग मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण यहां राहत कार्यों में बाधा आ रही है. इरशालवाड़ी गांव में 48 परिवारों में 228 लोग रहते थे। इस घटना में बचाए गए लोगों के लिए 60 कंटेनर उपलब्ध कराए गए हैं. बचाए गए लोगों को मौके पर ही खाना और अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. मौके पर मेडिकल टीम भी तैनात की गई है.