राम रहीम को पैरोल देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई

चंडीगढ़, 11 मार्च,
साध्वियों से यौन शोषण और दो हत्याओं के मामले में सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से दायर अर्जी पर पिछली सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार से जवाब मांगा गया था. यह भी कहा गया है कि डेरा प्रमुख को बिना अनुमति के आगे पैरोल न दी जाए.
इससे पहले भी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि वह इस मामले में जवाब देने से क्यों बच रही है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने हरियाणा सरकार से पूछा था कि क्या समय-समय पर डेरा प्रमुख को दी जा रही पैरोल का लाभ अन्य कैदियों को भी दिया जा रहा है।
सरकार डेरा प्रमुख पर ज्यादा मेहरबान नहीं है. ऐसे में यह बताया जाना चाहिए कि किन-किन कैदियों को इस तरह से लगातार पैरोल दी गई है.