रामनवमी के दिन एक बच्चा रामलला का रूप धारण कर पहुंचा अयोध्या, Video देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

कल यानी 17 अप्रैल को रामनवमी मनाया गया है। इस अवसर पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हुआ। आपको बता दें कि सूर्य तिलक की प्रक्रिया को दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत सिस्टम के जरिए किया गया है। इस सिस्टम की मदद से सूर्य की किरणों को रामलला के मस्तक पर ठीक उस जगह पहुंचाई गई जहां हर कोई तिलक लगाता है। रामलला के सूर्य तिलक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के अलावा एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला।
#WATCH | Uttar Pradesh | A young boy – K Ayushmaan Rao – dresses up as Ram Lalla and arrives in Ayodhya, on the occasion of #RamNavami. The boy has come to the city from Bilaspur, Chhattisgarh. pic.twitter.com/WD242kYj0W
— ANI (@ANI) April 17, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आने वाला बच्चा किसी साधारण रूप में नहीं है बल्कि उसने रामलला का रूप धारण किया हुआ है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि, इस बच्चे का नाम के. आयुष्मान राव है जिसने रामनवमी के अवसर पर रामलला जैसा रूप धारण किया है। यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आया हुआ है।
आपको बता दें कि राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कल यानी 17 अप्रैल को पहली रामनवमी थी, जिसे बेहद भव्य तरीके से मनाया गया। रामलला के सूर्य तिलक के लिए पहले से ही तैयारी की गई थी। रामलला का बहुप्रतीक्षित ‘सूर्य अभिषेक’ दोपहर 12:15 बजे के आसपास शुरू हुआ और चार मिनट तक चला। इस अवधि के दौरान, सूर्य की किरणें राम लला के माथे पर 75 मिमी का ‘तिलक’ बनाती रहीं।