राज्यपाल ने पंजाब बजट सत्र की अनुमति पर फंसाया पेंच, -कहा सीएम पिछले जवाब दें

0

राज्यपाल ने पंजाब बजट सत्र की अनुमति पर फंसाया पेंच,

-कहा सीएम पिछले जवाब दें, तब मिलेगीसरकार को मंज़ूरी

– मान सरकार ने मांगी थी 3 मार्च से बजट की मंजूरी

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़ – बजट सत्र से पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सीएम भगवंत सिंह मान के बीच मतभेद और ज्यादा बढ़ गए हैं। 3 मार्च को प्रस्तावित बजट सत्र की मंजूरी देने से इनकार कर राज्यपाल ने वीरवार को चिट्ठी लिखकर कहा, सीएम पहले उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दें। बजट सत्र के बारे में कानूनी राय लेने के बाद फैसला किया जाएगा। राज्यपाल ने सीएम के 13 फरवरी भेजे जवाब को ‘अपमानजनक और असंवैधानिक’ करार देते हुए कहा, आपने मुझे कानूनी राय लेने पर मजबूर किया है।

अब कानूनी राय के बाद ही बजट सत्र पर निर्णय होगा। गवर्नर ने 36 प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि प्रिंसिपलों के चयन में अनियमितता बरती गई और नियमों का उल्लंघन हुआ।

सीएम बोले- एलजी जैसे लोग हमें नहीं रोक सकते

बजट सत्र की इजाजत से पहले राज्यपाल द्वारा सवालों के जवाब मांगने के सवाल पर सीएम मान ने इन्वेस्टर्स समिट के बाद कहा, दिल्ली में एलजी जैसे लोग हमें सरकार चलाने से नहीं रोक सकते। वहां एलजी ने स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने से रोका। पंजाब में करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *