राजपुरा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
राजपुरा, 2 सितंबर
राजपुरा-पटियाला बाईपास ओवर ब्रिज पर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। मुक्ता स्कूल के पास अज्ञात वाहन की साइड लगने से अनियंत्रित कार कैंटर से टकरा गई और 2 युवकों की मौत हो गई। थाना सिटी पुलिस ने मृत युवकों के शव सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, आयुष (34) और गुलाब (35) पटियाला के रहने वाले थे। दोनों युवक इमीग्रेशन में काम करते थे।
दोनों युवक कार से चंडीगढ़ से वापस पटियाला जा रहे थे। इसी दौरान राजपुरा-पटियाला बाईपास ओवर ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने कार को साइड मार दी और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। पटियाला राजपुरा बाईपास की ओर चला गया टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ. थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात शुरू कराया।