राघव चड्ढा आज से पंजाब में करेंगे प्रचार: लुधियाना और खन्ना में रोड शो, जन सभाओं में मांगेंगे वोट
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आज से पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। चड्ढा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. चड्ढा आज दोपहर 1 बजे के बाद रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करना शुरू करेंगे.
बता दें कि राघव चड्ढा सबसे पहले साहनेवाल दीप कॉलोनी, ढंडारी खुर्द फोक पॉइंट पहुंचे। यहां से वह पायल विधानसभा क्षेत्र के एसबीएस नगर में लोगों से मुलाकात करेंगे। चड्ढा शाम 4 बजे खन्ना के कृष्णा नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चड्ढा लोकसभा क्षेत्र श्री फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और लुधियाना से अशोक पराशर पप्पी के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे।
राघव चड्ढा का सीए से राजनीति तक का राजनीतिक सफर
31 साल के राघव ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शामिल हो गए। यहां से वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर उभरे। 2012 में जब वह कुछ दिनों के लिए देश लौटे तो उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई.
यहीं से राजनीतिक सफर की नींव पड़ी. राघव का सपना भारतीय सेना में शामिल होने का था। राघव 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से AAP के उम्मीदवार थे। उनके सामने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के बॉक्सर बिजेंद्र सिंह थे. यह सीट बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने जीती थी. इन चुनावों में राघव दूसरे स्थान पर रहे। वह ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अब राज्यसभा सदस्य भी हैं।