रागा न्यूज़ कंपनी ने अपनी टीम के साथ मनाई लोहड़ी

स्टाफ ने सुंदर मुंदरिये के गीतों पर झूमे
पंचकूला ( अजीत झा ) : एक तरफ जहाँ पंजाब व अन्य स्टेट में लोहड़ी बड़े धूम धाम से मनाई जाती हैं तो वही पंचकूला स्थित रागा कंपनी के स्टाफ के साथ लोहड़ी मनाई l इस मौके पर रागा कंपनी के एमडी राजीव जेटली ने आग जलाकर लोहड़ी का जश्न मनाया l एमडी राजीव जेटली ने स्टाफ में रेवड़ी , मूंगफली बाँट कर सभी को लोहड़ी और मकरसंक्रांति की बधाई दी l ढ़ोल नगाड़ों और सुंदर मुंदरिये हो , तेरा कौन वेचारा हो , संगीत पर झूम उठे एमडी , स्टाफ और खूब डांस किया l एमडी राजीव जेटली ने कहा की लोहड़ी पर्व आपस में भाईचारे का प्रतीक हैं और हजारों सालों से इस पर्व को देश भर में ढ़ोल नगाड़ों के साथ इस पर्व को मनाया जाता हैं जेटली ने बताया खास तौर पर इस पर्व को पंजाब में सबसे अधिक मनाया जाता हैं l इस शुभ अवसर पर कंपनी के एमडी के साथ राग कंपनी की पूरी टीम मौजूद रही l